??? ?????? ????? ??? ????? ??? ??????? ???????, ?????????? ?? ??? ???? ??? ?????
संत टेरेसा स्कूल में मनाया गया क्रिसमस गैदरिंग, सांताक्लोज के साथ किया शहर भ्रमण राजमहल 22 दिसम्बरफोटो है10- सांताक्लोज के साथ शहर भ्रमण करते छात्र-छात्राप्रतिनिधि, राजमहलक्रिसमस के मौके पर शहर के तीनपहाड़ मोड़ स्थित संत टेरेसा पब्लिक स्कूल में गैदरिंग बनाया गया. चार बच्चे सांताक्लोज बनकर विद्यालय के निदेशक पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में […]
संत टेरेसा स्कूल में मनाया गया क्रिसमस गैदरिंग, सांताक्लोज के साथ किया शहर भ्रमण राजमहल 22 दिसम्बरफोटो है10- सांताक्लोज के साथ शहर भ्रमण करते छात्र-छात्राप्रतिनिधि, राजमहलक्रिसमस के मौके पर शहर के तीनपहाड़ मोड़ स्थित संत टेरेसा पब्लिक स्कूल में गैदरिंग बनाया गया. चार बच्चे सांताक्लोज बनकर विद्यालय के निदेशक पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने तीनपहाड़ मोड़ से निकलकर पुन्नीटोला, महाजनटोली, नीलकोठी, हाटपाड़ा, नयाबाजार का भ्रमण कर पुन: विद्यालय पहुंचे. सांताक्लोज ने बच्चों के बीच उपहार बांटा. श्री सिंह ने उपस्थित बच्चों को क्रिसमस की विशेषताओं को बताया. मौके पर संचालिका रेखा सिंह, प्रधानाध्यापक विजय हॉसदा, रीमा साहा, रुपा मिश्रा, मानिक चंद, मनोरंजन राज, पार्थ सारथी, विश्वजीत शील, अमीत दास, कृति अग्रवाल, चांदनी चिरानियां, शिम्पी साहा, मार्टीना मरांडी, सोनम कुमारी, पुनम कुमारी, अनुश्री प्रिती कुमारी, नईम अली सहित अन्य उपस्थित थे.