साहिबगंज : आगामी पांच जनवरी को जिप अध्यक्ष का चुनाव व शपथ ग्रहण समारोह विकास भवन सभागार में होगा. इसकी जानकारी डीसी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी उमेश प्रसाद सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग को भेजे पत्र में कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा आये पत्र के अनुसार 16 जनवरी तक जिप अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, प्रमुख, उपप्रमुख, उपमुखिया, का चुनाव 5 से लेकर 9 जनवरी तक कर लेना है. इसके लिए अनुमति के लिए पत्र लिखा गया है.
निर्वाचन की सूचना प्रपत्र 24 निर्गत तिथि 28 दिसंबर
बैठक की तिथि 5 जनवरी 2016 सुबह 9 बजे
शपथ ग्रहण 5 जनवरी सुबह 9:15 से 9:30
नाम निर्देशन पत्र दाखिल 5 जनवरी , 9:30 से 9:45 बजे
नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 5 जनवरी 9:45 से 9:55 बजे
अभ्यर्थी के नाम वापस 5 जनवरी 9:55 से 10:15
विधि मान्य अभ्यर्थी की सूची तैयार 10:20 बजे तक
मत पत्र की तैयारी -10:20 से 11 बजे
मतदान-11 से 11:30 बजे
मतगणना-दोपहर 12 बजे
निर्वाचन परिणाम की घोषणा-12 से 12:15
जिप अध्यक्ष का शपथ-12:30 बजे
प्रमुख व उपप्रमुख के पद पर अप्रत्यक्ष : निर्वाचन एसडीओ सदर अनुमंडल के एसडीओ मृत्युंजय वर्णवाल व राजमहल अनुमंडल में एसडीओ संदीप कुमार बेसरा, प्रखंड मुख्यालय में करेगें.