विभिन्न विभागों के लगाये गये 47 स्टॉल
बरहेट : झारखंड स्थापना दिवस पखवारा समापन समारोह के मौके पर साहिबगंज व पाकुड़ जिले के 47 विभाग के स्टॉल लगाया गया.जिनमें वन एवं पर्यावरण विभाग, कृषि विभाग, राजमहल मेसो परियोजना, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग, पुलिस परिवार साहिबगंज, जिला साक्षरता समिति साहिबगंज, खान एवं भूतत्व विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, जिला कल्याण विभाग, पहाड़िया कल्याण विभाग, […]
बरहेट : झारखंड स्थापना दिवस पखवारा समापन समारोह के मौके पर साहिबगंज व पाकुड़ जिले के 47 विभाग के स्टॉल लगाया गया.जिनमें वन एवं पर्यावरण विभाग, कृषि विभाग, राजमहल मेसो परियोजना, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग, पुलिस परिवार साहिबगंज, जिला साक्षरता समिति साहिबगंज, खान एवं भूतत्व विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, जिला कल्याण विभाग, पहाड़िया कल्याण विभाग, बाल श्रमिक पुनर्वास समिति, भारतीय स्टेट बैंक पाकुड़, जिला स्वास्थ्य समिति पाकुड़, झारखंड शिक्षा परियोजना पाकुड़, कृषि विभाग आत्मा पाकुड़, झारक्राफ्ट उद्योग, गव्य विकास साहिबगंज द्वारा विद्युत व हस्तचलित चारा काटने वाली मशीन व उन्नत उत्पन्न बछिया की प्रदर्शनी सहित कुल 47 विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी.
वहीं मत्स्य विभाग द्वारा लगाया गया स्टॉल में सभी मछलियां मरी हुई थी. वहीं विवाह मंच के सामने विवाह मंडप बना कर कई जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया गया. नवोदय विद्यालय साहिबगंज के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक ढंग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री व आगंतुक मंत्रियों द्वारा साहिबगंज जिले के विभिन्न योजनाओं व पर्यटकों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक प्रयास नामक पुस्तक का विमोचन किया गया.