ईद-मिलाद-उन-नबी पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने निकाला जुलूस 04 दिसंबर फोटो संख्या- 01 -बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन- जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोग फोटो 12-कैप्सन-उधवा में जुलूस में शामिल लोगप्रतिनिधि, बरहरवा/बरहरवाईद-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर बड़ी मसजिद हाटपाड़ा से मुसलिम धर्मावलंबियों ने एक जुलूस निकाला. जो इमामबाड़ा हाटपाड़ा, सब्जीमंडी, सिनेमा हॉल रोड, मेन रोड, राजमहल रोड, प्रोफेसर कॉलोनी होते हुए झिकटिया पंहुचा. यहां मो तौकीर आलम के घर पहुंचकर जुलूस का समापन हुआ. मो तौकीर आलम ने बताया कि हजरत मोहम्मद के जन्म की खुशी में मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा यह पर्व मनाया जाता है. कहा कि हजरत साहब के बताये गये रास्ते पर चलना प्रत्येक मुसलमान का कर्तव्य है. इसमें नाईल असरफी, अहमद हुसैन, गुलाम रब्बानी, मो जाकीर, मो नुरुल, मो नसीरुद्दीन, नजरुल इस्लाम, मौलाना नुहु आलम, हाफीजगुलाम शरबर, नुर हसन खान, मोइनुल हक, सबरुल इस्लाम आदि थे. इधर, सुरक्षा को लेकर बरहरवा थाना के सअनि वीरेंद्र सिंह सदलबल जुलूस के साथ मौजूद थे. इधर, उधवा प्रखंड क्षेत्र के प्राणपुर, पियारपुर, बालूग्राम, अमानत, इंगलिश, जंगलपाड़ा, गुहलबाड़ी, चांदशहर, राधानगर सहित विभिन्न जगहों पर गुरुवार को ईद-मिलाद-उन-नबी पर जुलूस निकाला गया. जुलूस दरगाडांगा, पीरमजार तक पहुंचा. प्राणपुर, पियारपुर, बालूग्राम ईलाकों के जुलूस जामनगर होते हुए उधवा चौक होते हुए पीरमजार तक पहुंचा. पीरमजार दरगाडांगा में कमेटी द्वारा जुलूस में शामिल सदस्यों के लिये शरबत व खिचड़ी की व्यवस्था की गयी थी. पीरमजार में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों की सुरक्षा के लिए राधानगर थाना पुलिस सदल-बल तैनात थे.
??-?????-??-??? ?? ?????? ????????????? ?? ?????? ?????
ईद-मिलाद-उन-नबी पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने निकाला जुलूस 04 दिसंबर फोटो संख्या- 01 -बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन- जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोग फोटो 12-कैप्सन-उधवा में जुलूस में शामिल लोगप्रतिनिधि, बरहरवा/बरहरवाईद-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर बड़ी मसजिद हाटपाड़ा से मुसलिम धर्मावलंबियों ने एक जुलूस निकाला. जो इमामबाड़ा हाटपाड़ा, सब्जीमंडी, सिनेमा हॉल रोड, मेन रोड, राजमहल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement