?????? ??? ?????? ?? ???? ??????

नववर्ष में युवाओं ने लिया संकल्प प्रतिनिधिपतना- नववर्ष 2016 धुमधाम से मनाने को लेकर स्कुल व कॉलेज के छात्र-छात्रा भी काफी उत्साहित है. कोई अपने परिवार के साथ तो कोई बाहर जाकर पिकनीक मनाने की तैयारी कर रहे है. इस दौरान प्रभात खबर ने बिंदुधाम सिदो कान्हू महाविद्यालय की छात्राओं का विचार.फोटो संख्या- 07- नीधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:38 PM

नववर्ष में युवाओं ने लिया संकल्प प्रतिनिधिपतना- नववर्ष 2016 धुमधाम से मनाने को लेकर स्कुल व कॉलेज के छात्र-छात्रा भी काफी उत्साहित है. कोई अपने परिवार के साथ तो कोई बाहर जाकर पिकनीक मनाने की तैयारी कर रहे है. इस दौरान प्रभात खबर ने बिंदुधाम सिदो कान्हू महाविद्यालय की छात्राओं का विचार.फोटो संख्या- 07- नीधि साक्षीदेश में वर्तमान समय में तेजी से जलवायु परिवर्तन हो रहा है. नये साल में हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लेकर जलवायु परिवर्तन को रोकने का काम करेंगे.निधि साक्षीफोटो संख्या- 08- नेहा परवीण देश के विकास को लेकर हम युवा पीढी को बढ़-चढ़ कर आगे आने की जरूरत है. नये साल में हमलोग संकल्प लेंगे कि आगे आकर देश का विकास करेंगे व भारत को विकसित बनायेंगे.नेहा परवीणफोटो संख्या- 09- सुनंदा जायसवालहमारी शिक्षा नीति पर उठ रहे सवाल को लेकर सरकार से स्थाई व नयी शिक्षा नीति बनाने को लेकर हमलोग नये साल में आवाज उठाने का काम करेंगे.सुनंदा जायसवालफोटो संख्या – 10- सोनी रजकनववर्ष के आमन को लेकर कई सपने मन में है. सर्वप्रथम गांव की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने को लेकर हम युवा आगे आयेंगे.सोनी रजकफोटो संख्या- 11- अपराजिता कुमारीनये वर्ष में हमलोग धूमधाम से पिकनीक मनाते हुए माता, पिता व गुरुजन से आशीर्वाद लेकर राष्ट्रहित के लिए संकल्प लेंगे.अपराजिता कुमारी

Next Article

Exit mobile version