???? ???::::: ???? ???? ???? ?? ?????? ?? ???? ????
फोटो हेड::::: अवैध देशी शराब की बिक्री पर लगाम नहीं 24 दिसंबर फोटो संख्या- 16 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- बाजार में खुलेआम शराब बेचते लोग.हिरणपुर . उत्पाद विभाग की छापेमारी के बावजूद प्रखंड में अवैध महुआ शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. वहीं कई जगहों में तो शराब निर्माण कार्य कुटीर […]
फोटो हेड::::: अवैध देशी शराब की बिक्री पर लगाम नहीं 24 दिसंबर फोटो संख्या- 16 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- बाजार में खुलेआम शराब बेचते लोग.हिरणपुर . उत्पाद विभाग की छापेमारी के बावजूद प्रखंड में अवैध महुआ शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. वहीं कई जगहों में तो शराब निर्माण कार्य कुटीर उद्योग की भांति फल-फूल रहा है. महुआ शराब बनाने के लिए चर्चित तोड़ाई में वर्तमान में विभागीय कार्रवाई के कारण काफी हद तक अंकुश लगा है. लेकिन गोसाईपुर, हिरणपुर हटिया परिसर, डांगापाड़ा आदि जगहों में शराब की बिक्री जोरों पर है. शराब के लिए महुआ, बाखर बाजार में उपलब्ध रहने के कारण इसका निर्माण बेरोकटोक जारी है. हिरणपुर हटिया परिसर व गुरुवार को निर्माणाधीन स्टेडियम के अंदर मेला जैसा शराबियों का झुंड देखा जाता है. जिसमें रात के 10-11 बजे तक असामाजिक तत्वों की उपस्थिति रहती है. इस हटिया परिसर की ओर जाने के लिए अन्य लोग कतराते हैं.