???? ???? ?? ?????????? ?? ???-??? ?? ??? ????
उग्र भीड़ ने कलीमुद्दीन को पीट-पीट कर मार डाला – प्रधानाध्यापक हत्याकांड का मुख्य आरोपित था कलीमुद्दीन – बदले की भावना से उग्र हुए लोगों ने कर दी हत्या———————फोटो नं 24 एसबीजी 19कैप्सन: रोते बिलखते कलीमुद्दीन के परिजनप्रतिनिधि, मंडरोप्रधानाध्यापक फूल मोहम्मद की हत्या हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि आक्रोशित भीड़ ने […]
उग्र भीड़ ने कलीमुद्दीन को पीट-पीट कर मार डाला – प्रधानाध्यापक हत्याकांड का मुख्य आरोपित था कलीमुद्दीन – बदले की भावना से उग्र हुए लोगों ने कर दी हत्या———————फोटो नं 24 एसबीजी 19कैप्सन: रोते बिलखते कलीमुद्दीन के परिजनप्रतिनिधि, मंडरोप्रधानाध्यापक फूल मोहम्मद की हत्या हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि आक्रोशित भीड़ ने इस हत्याकांड के एक नामजद अभियुक्त को पीट-पीटकर मार डाला. मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के धनवासा ग्राम के समीप गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे सैकड़ों उग्र लोगों की भीड़ ने हत्याकांड के आरोपित कलीमुद्दीन अंसारी को पीट-पीट कर मार डाला. प्राप्त जानकारी के अनुसार कलीमुद्दीन मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बच्चा गांव स्थित अपने ससुराल में था. गुरुवार सुबह सैकड़ों लोगों की भीड़ ने उसे घेर लिया. भीड़ उसे वहां लेकर आयी, जहां प्रधानाध्यापक फूल मोहम्मद की हत्या हुई थी. वहीं उग्र लोगों ने कलीमुद्दीन को पीट-पीटकर मार डाला.सूचना पाकर थाना प्रभारी उमेश राम, सअनि सदानंद तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को मिर्जाचौकी थाना लाया गया. बाद में पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. और भड़क सकती है बदले की आगमामला चाहे जो भी हो इस तरह की बदले की भावना मिर्जाचौकी एवं आसपास के क्षेत्रों के लिये शुभ संकेत नहीं हो सकता. सभ्य समाज में इस तरह की घटना की कोई जगह नहीं है. बहरहाल इस तरह की घटना पर पुलिस को पैनी नजर रखनी होगी.प्रधानाध्यापक हत्याकांड में पांच पर प्राथमिकी, दो गिरफ्तारमंडरो. प्रधानाध्यापक फूल मोहम्मद की बुधवार को हुई हत्या मामले में उनके पुत्र लियाकत अंसारी के बयान पर मिर्जाचौकी थाना में धारा 302,120बी/34 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पांच लोगों मोमीन अंसारी, कलीमुद्दीन अंसारी, मतलाउद्दीन अंसारी, रफीक एवं सफीक अंसारी पर मामला दर्ज किया गया है. इधर, दो नामजद आरोपित रफीक व सफीक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.