?????????? ???????? ??? ?? ???? ????, ?? ?? ?????? ????????, ????

मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक घायल, एक की स्थिति चिंताजनक, रेफर फोटो नं 24 एसबीजी 22,23 हैं.कैप्सन: गुरुवार को घायल गोलू का इलाज करते ड्रेसर, घायल सागर.मंडलकारा के सामने मोटरसाइकिल के सामने कुत्ता आ गया था.नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजजिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के विकास भवन रोड कारा के सामने गुरुवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में ग्लैमर मोटरसाइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:38 PM

मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक घायल, एक की स्थिति चिंताजनक, रेफर फोटो नं 24 एसबीजी 22,23 हैं.कैप्सन: गुरुवार को घायल गोलू का इलाज करते ड्रेसर, घायल सागर.मंडलकारा के सामने मोटरसाइकिल के सामने कुत्ता आ गया था.नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजजिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के विकास भवन रोड कारा के सामने गुरुवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार हबीबपुर निवासी गोलू कुमार व सागर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उनके मित्र विक्कु कुमार, अजय कुमार व राहगीर हरिहर नाथ दूबे, ज्ञान प्रकाश ओझा ने दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भरती कराया. लेकिन गोलू कुमार के सर फट जाने व होश नहीं आने की स्थिति को ध्यान में रख डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिये हाइ सेंटर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में घायल युवक दोस्त अजय कुमार ने बताया कि मैं और विक्कू पल्सर मोटरसाइकिल पर था जबकि गोलू व सागर ग्लैमर मोटरसाइकिल पर आगे चल रहा था इसी क्रम में मंडलकारा के पास एक कुत्ता दौड़ते हुए सड़क पर आ गया. जिसके कारण गोलू का मोटरसाइकिल कुत्ता पर चढ़ गया और मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया और गोलू टैंपू से जा टकराया. दुर्घटना मे गोलू का ललाट फट गया वहीं सागर के शरीर में भी गंभीर चोट आयी है.

Next Article

Exit mobile version