???? ?? ????? ?? ??? ????
चरनी को सजाने का काम पूरा फोटो नं 24 एसबीजी 2 हैं. कैप्सन: गुरूवार को सजा चरनीसंवाददाता, साहिबगंजक्रिसमस को लेकर साहिबगंज व आसपास के इलाके में तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के घाट रोड स्थित कैथोलिक चर्च को गुरुवार को सजाया गया. चर्च के एक हिस्से में प्रभु यीशु के जन्म के दृश्य […]
चरनी को सजाने का काम पूरा फोटो नं 24 एसबीजी 2 हैं. कैप्सन: गुरूवार को सजा चरनीसंवाददाता, साहिबगंजक्रिसमस को लेकर साहिबगंज व आसपास के इलाके में तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के घाट रोड स्थित कैथोलिक चर्च को गुरुवार को सजाया गया. चर्च के एक हिस्से में प्रभु यीशु के जन्म के दृश्य को प्रदर्शित करने के लिए चरनी बनाया गया. अगनेश व लाउस ने बताया कि चरनी बनाने के बाद स्टेज को भी रीबॉन, स्टार व अन्य सजावट सामग्री से सजाया जायेगा. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर 24 दिसंबर की रात को मिस्सा पूजा होगी.