?????? ? ???????? ?? ???????? ??? ???
प्रमुख व उपप्रमुख की दावेदारी हुई तेज प्रतिनिधि, उधवात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना के बाद उधवा प्रखंड क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत समिति सदस्यों में प्रमुख व उपप्रमुख व पंचायतों में उपमुखिया बनने की जोड़-तोड़ शुरू हो गयी है. प्रखंड क्षेत्र में प्रमुख पद के लिए आरक्षित अजजा (अन्य) पद में मोहनपुर भाग 2 से पंसस […]
प्रमुख व उपप्रमुख की दावेदारी हुई तेज प्रतिनिधि, उधवात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना के बाद उधवा प्रखंड क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत समिति सदस्यों में प्रमुख व उपप्रमुख व पंचायतों में उपमुखिया बनने की जोड़-तोड़ शुरू हो गयी है. प्रखंड क्षेत्र में प्रमुख पद के लिए आरक्षित अजजा (अन्य) पद में मोहनपुर भाग 2 से पंसस बसंती हांसदा तथा कटहलबाड़ी पंसस रमन सिंह दावा ठोक रहे हैं. इसके अलावे कुछ और नाम भी चर्चा में हैं. उक्त दोनों पंसस सदस्य अपने-अपने ढंग से रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. यहां उल्लेखनीय है कि रमन सिंह इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. वे काफी युवा और शिक्षित हैं. वहीं बसंती हांसदा पारा शिक्षक की नौकरी त्याग कर राजनीति में आयी हैं. वे भी युवा हैं. दोनों उम्मीदवार शिक्षा के दृष्टिकोण से अव्वल हैं. कुछ राजनीतिक दल के कार्यकर्ता दोनों ही प्रत्याशियों को अंदरखाने में समर्थन कर रहे हैं. वहीं उपप्रमुख हेतु अब तक खुलकर किसी ने दावा नहीं किया है. लेकिन चर्चा है कि पश्चिमी उधवा से नवनिर्वाचित पंसस इब्राहिम शेख, मध्य पियारपुर से रूकसाना बीवी व उत्तरी सरफराजगंज की रोमा देवी के अलावे कुछ और भी लोग जुगाड़ में लगे हुए हैं. विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र के 26 पंचायतों में कुल 35 पंसस सीट हैं.जिसमें 34 प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं.