???? ???????? ?? ?????? ? ?????? ?? ?????

अगहन पूर्णिमा पर सत्संग व भंडारा का आयोजन हर पल आंनद की खोज में रहता है मनुष्य : महंत रघुवीरफोटो नं 24 एसबीजी 17 हैं. कैप्सन: गुरूवार को सत्संग करते संत व महंतसंवाददाता, साहिबगंजअगहन पूर्णिमा पर गुरुवार को कबीर आश्रम में सत्संग व भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों संत व महंतों ने हिस्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:38 PM

अगहन पूर्णिमा पर सत्संग व भंडारा का आयोजन हर पल आंनद की खोज में रहता है मनुष्य : महंत रघुवीरफोटो नं 24 एसबीजी 17 हैं. कैप्सन: गुरूवार को सत्संग करते संत व महंतसंवाददाता, साहिबगंजअगहन पूर्णिमा पर गुरुवार को कबीर आश्रम में सत्संग व भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों संत व महंतों ने हिस्सा लिया. मुख्य वक्ता बांका जिले के महंत रघुवीर साहेब ने कहा कि मनुष्य की हर पल आनंद की आकांक्षा रही है. इसकी खोज के लिये वह निरंतर प्रयासरत रहा है. किसी को पढ़ने में आनंद आता है तो किसी को खेलने में, किसी को लिखने में आनंद आता है. मनुष्य आनंद की अनुभूति कर लेता है लेकिन वह आनंद थोड़ी देर बाद गायब भी हो जाता है. कार्यक्रम में संत सरस्वती साधवी, जर्नादन साहेब, बटोरन साहेब, नकुल दास, लक्ष्मण दास, शीतल दास, जगदीश दास, बाल्मिकी दास, किस्टो दास, नारायण दास, रूपण दास, रामानंद दास, भगवान दास, गणपत दास, संजू दासीन, रिंकू दासिन, माधुरी दासिन, नैना दासिन, शांति देवी, लिलावती दासीन, परमीया दासीन, झेमला दासीन, मंजू दासीन, सोना दासीन, संत शंकर दास आदि थे.

Next Article

Exit mobile version