???::: 404 ???? ???? ???? ?? ??????????? ?? ????
ओके::: 404 किमी लंबी लाइन की विद्युतीकरण की मांगसाचेका सचिव ने रेलमंत्री को भेजा तीन सूत्री मांग पत्र हावड़ा से नयी दिल्ली के लिए ट्रेन की मांग फोटो नं 24 एसबीजी 26 हैं.कैप्सन: गुरूवार को साचेका सचिव प्रदीप कुमार संवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव प्रदीप कुमार ने रेलमंत्री को पत्र […]
ओके::: 404 किमी लंबी लाइन की विद्युतीकरण की मांगसाचेका सचिव ने रेलमंत्री को भेजा तीन सूत्री मांग पत्र हावड़ा से नयी दिल्ली के लिए ट्रेन की मांग फोटो नं 24 एसबीजी 26 हैं.कैप्सन: गुरूवार को साचेका सचिव प्रदीप कुमार संवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव प्रदीप कुमार ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर इस रेलखंड के विकास को लेकर तीन सूत्री मांग पत्र भेजा. पत्र में श्री कुमार ने बताया कि यह लूपखंड प्राचीनतम एवं महत्वपूर्ण रेल मार्गों में से एक है. इस मार्ग पर कवीन्द्र द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय बोलपुर शांतिनिकेतन, सिद्ध पीठ मां तारा का मंदिर तारापीठ, महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल राजमहल, साहिबगंज, सिल्क नगरी भागलपुर, रेलवे वर्कशॉप जमालपुर और ऐतिहासिक प्राचीन नगरी मुगेर अवस्थित है. बावजूद यह रेलखंड उपेक्षित है. उन्होंने आगामी रेल बजट के लिये थाना जक्शन से क्यूल जंक्शन तक कुल दूरी 404 किलोमीटर तक कि लिए रेल विद्युतीकरण एवं साहिबगंज में बंद पड़ी वर्षों से लोको शेड को विद्युत या डीजल लोको शेड में बदलने की मांग की. वहीं साहिबगंज से मुजफ्फरपुर गाड़ी सं0-3419-3420 इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की मांग की, ताकि क्षेत्र को उत्तरी बिहार से जोड़ा जा सके. हावड़ा-सियालदह से नई दिल्ली तक एक्सप्रेस गाड़ी चलाने की मांग की.