???… ????? ?????? ?? ??? ?? ?????

ओके… नशीले पदार्थ के साथ दो धराये -नशीले पदार्थ को वे लोग बांगलादेश से कलियाचक ले जा रहे थे 24 दिसंबरफोटो संख्या- 31 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन-गिरफ्तार व्यक्ति के साथ बीएसएफ जवान. प्रतिनिधि, फरक्का. बीएसएफ 20वीं बटालियन के विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात सूति व जंगीपुर के सीमावर्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:55 PM

ओके… नशीले पदार्थ के साथ दो धराये -नशीले पदार्थ को वे लोग बांगलादेश से कलियाचक ले जा रहे थे 24 दिसंबरफोटो संख्या- 31 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन-गिरफ्तार व्यक्ति के साथ बीएसएफ जवान. प्रतिनिधि, फरक्का. बीएसएफ 20वीं बटालियन के विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात सूति व जंगीपुर के सीमावर्ती क्षेत्र आहिरण के नुरपूर इलाके से छापेमारी कर नशीले पदार्थ के साथ दो व्यक्ति को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफतार लोगों की पहचान मालदा जिला के कलियाचक थाना अंतर्गत शाहजादपुर गांव के बाहरटोला के आएजुल शेख और बासीरूद्दीन शेख के रूप में की गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति उक्त नशीले पदार्थ को बांग्लादेश से कलियाचक ले जा रहे थे. सूत्रों के अनुसार उक्त नशीला पदार्थ हेरोइन होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version