???:::::: ?????? ?? ??? ?? ???? ???? ???? ?????? : ????
ओके:::::: गरीबों को ठंड से मरने नहीं दिया जायेगा : डीसी जिले भर में कुल 17167 कंबल वितरण की है योजनाफोटो नं 24 एसबीजी 16 हैं.कैप्सन: डीसी उमेश प्रसाद सिंहसंवाददाता, साहिबगंज गरीबों को ठंड से नहीं मरने दिया जायेगा. जिले में जिला प्रशासन की ओर से कंबल वितरण किया जा रहा है. यह बातें डीसी […]
ओके:::::: गरीबों को ठंड से मरने नहीं दिया जायेगा : डीसी जिले भर में कुल 17167 कंबल वितरण की है योजनाफोटो नं 24 एसबीजी 16 हैं.कैप्सन: डीसी उमेश प्रसाद सिंहसंवाददाता, साहिबगंज गरीबों को ठंड से नहीं मरने दिया जायेगा. जिले में जिला प्रशासन की ओर से कंबल वितरण किया जा रहा है. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से अंचल कार्यालय, नगर परिषद, नगर पंचायत व सामाजिक सुरक्षा कोषांग के माध्यम से कुल 17167 कंबल का वितरण किया जायेगा. इसके लिए सभी सीओ, नगर परिषद व नगर पंचायत के पदाधिकारी को समय पर वितरण करने का निर्देश दिया गया है. साहिबगंज में स्टेशन व कई फुटपाथ पर पिछले दिनों नप प्रशासन की ओर से कंबल का वितरण किया गया है. बचे स्थानों में भी कंबल का वितरण जल्द किया जायेगा. कहां कितना कंबल भेजाकार्यालय कंबल की संख्याअंचल कार्यालय साहिबगंज 935अंचल कार्यालय बोरियो 1445अंचल कार्यालय बरहेट 1870अंचल कार्यालय मंडरो 1020अंचल कार्यालय राजमहल 1955अंचल कार्यालय उधवा 2210अंचल कार्यालय बरहडवा 2465अंचल कार्यालय पतना 1105अंचल कार्यालय तालझारी 1105नगर परिषद साहिबगंज 1800नगर पंचायत राजमहल 1000सा.सु. कोषांग साहिबगंज 257