?????? ?? ??? ?????? ????? ??

बच्चों के बीच स्वेटर वितरण आज साहिबगंज . शहर के प्राथमिक विद्यालय तालबन्ना में 90 बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण शुक्रवार को किया जायेगा. यह जानकारी प्रधानाचार्य पंडित जगदीश शर्मा ने दी. बताया कि इस दौरान विधायक अनंत ओझा, डीएसइ जयगोविंद सिंह आदि माैजूइ रहेंगे. संत ज्ञान सत्संग शिविर 29 सेसाहिबगंज. साहिबगंज जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:55 PM

बच्चों के बीच स्वेटर वितरण आज साहिबगंज . शहर के प्राथमिक विद्यालय तालबन्ना में 90 बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण शुक्रवार को किया जायेगा. यह जानकारी प्रधानाचार्य पंडित जगदीश शर्मा ने दी. बताया कि इस दौरान विधायक अनंत ओझा, डीएसइ जयगोविंद सिंह आदि माैजूइ रहेंगे. संत ज्ञान सत्संग शिविर 29 सेसाहिबगंज. साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ मुरली पडरिया गांव में सद्गुरू महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के स्वामी अच्चुतानंद जी महाराज 29 दिसंबर से सत्संग शिविर में हिस्सा लेंगे. यह जानकारी संस्थापक हीरा लाल महतो ने दी. पांच जुआरी को जेलसाहिबगंज. साहिबगंज शहर के अंजुमन नगर में जुआ खेलने के आरोप में अकबर अली, शाहिद, इकबाल, मुख्तार, नौशाद को पुलिस ने धारा 290, 420, 11 जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह जानकारी थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने दी.

Next Article

Exit mobile version