??? ????? ???? 20 ?????? ?? ????? ????

चार नामजद सहित 20 अज्ञात पर मामला दर्जमृतक कलीमुद्दीन अंसारी की मां रिजामुन निशा ने मिर्जाचौकी थाने में चार नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. एफआइआर में कहा है कि गुरुवार को खबीर अंसारी, लियाकत अंसारी, हलीम अंसारी, जाफिर अंसारी सहित 20 की संख्या में लोगों ने कलीमुद्दीन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 11:12 PM

चार नामजद सहित 20 अज्ञात पर मामला दर्जमृतक कलीमुद्दीन अंसारी की मां रिजामुन निशा ने मिर्जाचौकी थाने में चार नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. एफआइआर में कहा है कि गुरुवार को खबीर अंसारी, लियाकत अंसारी, हलीम अंसारी, जाफिर अंसारी सहित 20 की संख्या में लोगों ने कलीमुद्दीन को बच्चा गांव से धनबासा जाने के क्रम में स्थित जाहेर थान पर लेजाकर लाठी डंडा, रड़ व पत्थर से पीट पीट कर मार डाला है. पुलिस ने धारा 302/34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.