मलेरिया का प्रकोप बढ़ा, दर्जनों अक्रांत

साहिबगंज : साहिबगंज जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों मलेरिया ने अपना पांव पसरना शुरू कर दिया है. जिसके कारण दर्जनों मलेरिया रोग से पीड़ित मरीज जिला सदर अस्पताल, राजमहल अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत हैं.... बुधवार को जिला सदर अस्पताल में मलेरिया से पीड़ित करमटोला निवासी बादल कुमार (आठ वर्ष), […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 7:55 AM

साहिबगंज : साहिबगंज जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों मलेरिया ने अपना पांव पसरना शुरू कर दिया है. जिसके कारण दर्जनों मलेरिया रोग से पीड़ित मरीज जिला सदर अस्पताल, राजमहल अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत हैं.

बुधवार को जिला सदर अस्पताल में मलेरिया से पीड़ित करमटोला निवासी बादल कुमार (आठ वर्ष), तिलकमनी राम (45 वर्ष), शांति नगर निवासी तपन मंडल (45 वर्ष), पुरानी साहिबगंज निवासी उषा देवी (58 वर्ष), सोती चौकी निवासी तेतरिया देवी (20 वर्ष), संजय चौधरी (29 वर्ष) इलाज के लिये भरती थे. इस बाबत डीएस डॉ सुरेश प्रसाद ने कहा कि जिला अस्पताल में मलेरिया रोग की सभी दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.