16 जनवरी के बाद चालू होगा नया परिसदन : डीसी
साहिबगंज : 16 जनवरी को खरमास समाप्त होने के बाद नया परिसदन को चालू कर दिया जायेगा. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को स्थानीय परिसदन के निरीक्षण के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि आठ कमरे का भवन में निकास के लिए सड़क का निर्माण किया जायेगा. परिसदन के प्रांगण में पौधरोपण […]
साहिबगंज : 16 जनवरी को खरमास समाप्त होने के बाद नया परिसदन को चालू कर दिया जायेगा. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को स्थानीय परिसदन के निरीक्षण के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि आठ कमरे का भवन में निकास के लिए सड़क का निर्माण किया जायेगा. परिसदन के प्रांगण में पौधरोपण व घास लगाया जायेगा. इस दौरान एसडीओ एम वरणवाल, जिला कल्याण पदाधिकारी अमित प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एके सिंह, परिसदन इंचार्ज एमएल हेंब्रम आदि थे.