मर जायेंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे

साहिबगंज : मर जायेंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे. ये बातें समदा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को समदासीज में अपर समाहर्ता निरंजन कुमार के साथ बैठक में कही. कहा कि पहले जमीन की जो मापी की गयी उसमें 100 लोगों ने जो आवेदन दिया. उसमें मात्र 30 को मुआवजे की राशि नहीं दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 4:33 AM

साहिबगंज : मर जायेंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे. ये बातें समदा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को समदासीज में अपर समाहर्ता निरंजन कुमार के साथ बैठक में कही. कहा कि पहले जमीन की जो मापी की गयी उसमें 100 लोगों ने जो आवेदन दिया. उसमें मात्र 30 को मुआवजे की राशि नहीं दी गयी है. वहीं 1500 मीटर लंबी, 350 मीटर चौड़ी जमीन की आवश्यकता है, लेकिन जमीन अधिग्रहण नहीं करने दिया जायेगा. ग्रामीणों का कहना था

कि अगर हमलोगों की मांगें नहीं मानी गयी तो पांच जनवरी के बाद जिला प्रशासन का घेराव किया जायेगा. वहीं उग्र ग्रामीणों को देखते हुए एसी व अन्य पदाधिकारी बैठक से उठ कर चले गये. मौके पर ग्रामीण अशोक यादव, मंटू यादव, कारू यादव, गौरीशंकर यादव, जवाहर यादव, सुरेश यादव, नरेश यादव, विक्की यादव, एसी निरंजन कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनय मिश्रा, व कई कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version