जहरीला मांस खाने से बच्चे की हालत गंभीर

राजमहल : थाना क्षेत्र के कसवा में शुक्रवार को नववर्ष के आगमन पर घर में बनाये गये मांस में बिल्ली के लिये जहर मिलाने से हंसी-खुशी के बीच एक परिवार में अचानक गम का माहौल बदल गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नववर्ष के मौके पर कसवा निवासी रमेश मंडल के घर में मांसाहारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 6:26 AM
राजमहल : थाना क्षेत्र के कसवा में शुक्रवार को नववर्ष के आगमन पर घर में बनाये गये मांस में बिल्ली के लिये जहर मिलाने से हंसी-खुशी के बीच एक परिवार में अचानक गम का माहौल बदल गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नववर्ष के मौके पर कसवा निवासी रमेश मंडल के घर में मांसाहारी भोजन बनाया गया था. जिसे बिल्ली खा रही थी. घरवाले ने बिल्ली को खाते देख मांस में कीटनाशक दवा मिला दिया और सभी अपने-अपने कार्य में व्यस्त हो गये.
इसी बीच उनका सात वर्षीय पुत्र नीरज मंडल बाहर से आकर भूलवस उक्त मांस को खा लिया. जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. परिजनों ने बालक को बेहतर इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. जहां स्थिति बिगड़ते देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version