ग्रामीणों ने रोका निर्माण कार्य
बरहेट : करीब 20 करोड़ की लागत से बनने वाले गुमानी बराज का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने शनिवार को रोक दिया. ग्रामीण परियोजना को लेकर चलाये जा रहे सर्वे कार्य का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले माह बरहेट थाना परिसर में पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिस कायदे से सर्वे […]
बरहेट : करीब 20 करोड़ की लागत से बनने वाले गुमानी बराज का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने शनिवार को रोक दिया. ग्रामीण परियोजना को लेकर चलाये जा रहे सर्वे कार्य का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले माह बरहेट थाना परिसर में पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिस कायदे से सर्वे निर्धारित किया गया था उसके अनुरूप सर्वे नहीं किया जा रहा है.
सर्वे के पहले प्रभावित गांव के रैयतों को सूचना देनी थी ताकि रैयतों के होने वाले नुकसान का आंकलन किया जा सके. लेकिन विभाग ने रैयतों को इसकी सूचना नहीं दी. इसके विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को निर्माण कार्य रोक दिया. विरोध करने वाले ग्रामीण पारंपरिक वाद्य यंत्र डुगडुगी के साथ निर्माण स्थल पर जमा हुए और काम बंद करा दिया.
नदी में कूद कर भागे कर्मी
ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए सर्वे में लगे दो कर्मी नदी में कूद कर भाग निकले. सर्वे दल में विभाग के कनीय अभियंता हीरालाल चौधरी, मनोज कुमार महतो, मोतीलाल महतो के अलावे अन्य कर्मी शामिल थे.