दियारा के लोग रहें निर्भिक : एसपी

जवानों के साथ एसपी ने किया एलआरपी साहिबगंज : दियारा क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर जिले के एसपी अवध बिहारी राम ने शनिवार को क्षेत्र में एलआरपी की. एसपी के साथ 50 की संख्या में पुलिस जवान व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. एसपी ने एलआरपी के दौरान कहा कि दियारा क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2013 2:23 AM

जवानों के साथ एसपी ने किया एलआरपी

साहिबगंज : दियारा क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर जिले के एसपी अवध बिहारी राम ने शनिवार को क्षेत्र में एलआरपी की. एसपी के साथ 50 की संख्या में पुलिस जवान व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

एसपी ने एलआरपी के दौरान कहा कि दियारा क्षेत्र में अपराधियों को पांव पसारने नहीं दिया जायेगा. कहा कि जब तक दियारा क्षेत्रों में कलाई की फसल कटेगी तब तक 2/8 टुकड़ी के पुलिस बल यहां तैनात रहेंगे. बता दें कि दो दिन पूर्व रामनगर दियारा में दो गुटों के बीच 300 राउंड गोलीबारी की गयी थी और फसल लूट को ले गये थे.

उसी कड़ी में शनिवार को अहले सुबह आठ बजे एसपी एबी राम, डीएसपी शशिभूषण, मुफस्सिल थाना प्रभारी निलेश कुमार सदल बल के साथ स्टीमर द्वारा दियारा क्षेत्र का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में लगभग 10 से 15 किलोमीटर तक रामपुर, रामनगर, टोपरा, दियारा का एलआरपी किया. मुखिया पवन सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों से मिलकर दियारा में जानकारी ली. दर्जनों ग्रामीणों ने सुरक्षा की व्यवस्था करने की गुहार लगायी. इसी क्रम में सुभाष यादव नामक एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था मे गिरफ्तार कर थाना लेते आये. जहां उनसे पूछताछ किया जा रहा है.

एक खाली खोका भी पुलिस ने बरामद किया है. एसपी ने ग्रामीणों से कहा कि डरने की कोई बात नहीं है. सभी निर्भिक होकर रहे. मौके पर डीएसपी शशिभूषण, मेजर अवध बिहारी सिंह, थाना प्रभारी निलेश कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल साथ में थे.

Next Article

Exit mobile version