साहिबगंज : जिले के वर्ष आठ से 10 तक के छात्र वर्ष 2015-16 में प्री मैट्रिक छात्रवृति के लिए अब 16 जनवरी तक फॉर्म भर सकेंगे. जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को डाटा अपलोड करने के लिए पहले 31 अक्तूबर तक का समय दिया गया था. इसे बढ़ाकर अब 31 जनवरी कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि जिले में ज्यादा से ज्यादा छात्र ऑनलाइन फॉर्म भर कर छात्रवृति का लाभ लें इसके लिए स्कूल के प्रधानाध्यापकों को भी जानकारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि वर्ग एक से पांच तक के लिए अब शिविर लगाकर छात्रवृति का वितरण किया जायेगा. यह जानकारी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी उत्तम कुमार भगत ने दी है.