विद्युत कनेक्शन शिविर 12 से
साहिबगंज : विद्युत बोर्ड के तीन सब डिवीजन साहिबगंज, राजमहल व बरहरवा के पांच स्थानों प बिजली कनेक्शन के लिए कैंप लगाया जायेगा. 12 जनवरी को साहिबगंज सब डिवीजन के हाजीपुर दियारा में कैंप लगाया जायेगा. इसके अलावा राजमहल में 16 जनवरी व बरहरवा सब डिवीजन के बरहडवा में 12 जनवरी और बरहेट में 19 […]
साहिबगंज : विद्युत बोर्ड के तीन सब डिवीजन साहिबगंज, राजमहल व बरहरवा के पांच स्थानों प बिजली कनेक्शन के लिए कैंप लगाया जायेगा. 12 जनवरी को साहिबगंज सब डिवीजन के हाजीपुर दियारा में कैंप लगाया जायेगा. इसके अलावा राजमहल में 16 जनवरी व बरहरवा सब डिवीजन के बरहडवा में 12 जनवरी और बरहेट में 19 जनवरी को कैंप लगाया जायेगा. यह जानकारी अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद ने दी.
तीन दिन बंद रहे बैंक, ग्राहक परेशान
साहिबगंज. केंद्र सरकार की श्रम नीति के विरोध में ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के बैंक बंद रहे. शनिवार को महीने का दूसरा सप्ताह होने से वैसे ही बैंक स्वाभाविक बंद रहेगा. रविवार को सप्ताहिक छुट्टी है. लिहाजा बैंक सोमवार से ही खुलेंगे. इसका प्रभाव एटीएम पर भी पड़ा है.