Coronavirus in Jharkhand : साहिबगंज : जिला में एक ओर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है, वही कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. मंगलवार (14 जुलाई, 2020) को 7 कोरोना संक्रमित ठीक हुए. इन्हें पौधा देकर और ताली बजा कर सम्मानपूर्वक विदा किया गया. अब तक जिले में कुल 16 संक्रमित मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर वापस जा चुके हैं.
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार (14 जुलाई, 2020) को कोविड 19 अस्पताल से 7 लोग कोरोना से जंग जीत कर वापस अपने- अपने घरों को गये. इसमें राजमहल थाना से जुड़े 1 पुलिसकर्मी सहित राजमहल प्रखंड के जामनगर की 1 महिला, मुर्गीटोला की 2 महिला व 1 पुरुष, जंगलपाड़ा की 1 महिला व 1 पुरुष की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर सभी को सम्मानपूर्वक विदा किया गया. वहीं, सभी ठीक हुए लोगों को 14 दिन तक होम कोरेंटिन में रहने और कोई भी परेशानी होने पर तत्काल डॉक्टरों से संपर्क करने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की सलाह दी गयी है. इस मौके पर अस्पताल कर्मी और सुरक्षा में लगे जवान भी मौजूद थे.
Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update :
लातेहार में CRPF के 26 जवान कोरोना संक्रमित, रांची के कोकर से एक ही परिवार के 8 लोग आये चपेट में
जिले में दिन प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को डीसी वरुण रंजन ने 6 नये संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है. साहिबगंज सदर प्रखंड के मदनसाहि का 29 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. पीड़ित चेन्नई से लौटा है. इमली टोला निवासी 21 वर्षीय दिल्ली से लौटा व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
इसके अलावा उधवा प्रखंड से 30 वर्षीय महिला, पुरानी साहिबगंज के डीआरडीए के 1 कर्मी, राजमहल से 29 वर्षीय रांची से लौटा 1 पुरुष छोटी कोदरजनना से 29 वर्षीय 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. सभी संक्रमित मरीजों को राजमहल के कोरोना अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. इन कोरोना संक्रमितों का कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है.
जिला में फिलहाल संक्रमित मरीजों के 31 सक्रिय केस है.16 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं तथा 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिले में अभी तक कुल 49 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है.
Posted By : Samir ranjan.