प्रखंडों के जरूरतमंदों को जल्द मिलेगा कंबल

साहिबगंज : जिले के गरीबों को ठंड से राहत दिलाने के लिए प्रशासन ने कंबल वितरण का निर्णय लिया है. बुधवार को डीसी ए मुथु कुमार ने पत्रकारों को बताया कि ठंड को लेकर जिला प्रशासन ने सभी बीडीओ को जरूरत के हिसाब से वितरण करने का निर्देश दिया गया है. जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 3:30 AM

साहिबगंज : जिले के गरीबों को ठंड से राहत दिलाने के लिए प्रशासन ने कंबल वितरण का निर्णय लिया है. बुधवार को डीसी ए मुथु कुमार ने पत्रकारों को बताया कि ठंड को लेकर जिला प्रशासन ने सभी बीडीओ को जरूरत के हिसाब से वितरण करने का निर्देश दिया गया है.

जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से 9 लाख 83 हजार 700 रुपये में कंबल की खरीदारी की गयी है. जो जिले के विभिन्न प्रखंडों के 3279 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जायेगा. शीतलहरी व अत्यधिक ठंड पडने पर अलाव की भी व्यवस्था की जायेगी.

बताया कि साहिबगंज सीओ को 200, बीडीओ बोरियो को 402, बरहेट को 415, मंडरो को 172, राजमहल को 403, उधवा को 406, बरहरवा को 525, पतना को 227, तालझारी को 290, नगर पर्षद साहिबगंज को 105, नगर पंचायत राजमहल को 106 व विभाग के पास 30 सुरक्षित कुल 3279 लोगों के लिए कबंल दे दिया गया है. जल्द ही जरूरतमंदों के बीच इसका वितरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version