27 परिवार हुए बेघर

साहिबगंज : मंगलवार रात लालबथानी पंचायत में हुए भीषण आगजनी से 27 परिवार बेघर हो गये हैं. हजारों का नुकसान भी हुआ है. बुधवार को जिला प्रशासन ने अगिA पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. प्रत्येक परिवार को 25-25 किलो चावल, एक-एक तिरपाल, मोमबत्ती व माचिस का वितरण किया. जबकि अंचल से कंबल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 3:31 AM

साहिबगंज : मंगलवार रात लालबथानी पंचायत में हुए भीषण आगजनी से 27 परिवार बेघर हो गये हैं. हजारों का नुकसान भी हुआ है. बुधवार को जिला प्रशासन ने अगिA पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. प्रत्येक परिवार को 25-25 किलो चावल, एक-एक तिरपाल, मोमबत्ती व माचिस का वितरण किया.

जबकि अंचल से कंबल वितरण करने का आश्वासन दिया. मौके पर एसी निरंजन कुमार, सदर एसडीओ महेश संथालिया, सीओ जेसी विनिता केरकट्टा, झाविमो अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष सरफराज आलम मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version