पुलिस ने छह बच्चों को परिजनों को सौंपा
कूड़ा-कचरा चुनने का काम कर रहे सभी बच्चे बरहरवा : ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरहरवा थाना प्रभारी अश्लोक सिंह ने अभियान चलाकर थाना क्षेत्र में कूड़ा-कचरा बीनते छह नाबालिग को उनके परिजनों को सौंपा. थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि इब्राहिम मंसूरी कोटालपोखर, अशफाक शेख, रजीबुल शेख, आबु सलाम, कालू शेख, अकमल शेख सभी […]
कूड़ा-कचरा चुनने का काम कर रहे सभी बच्चे
बरहरवा : ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरहरवा थाना प्रभारी अश्लोक सिंह ने अभियान चलाकर थाना क्षेत्र में कूड़ा-कचरा बीनते छह नाबालिग को उनके परिजनों को सौंपा. थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि इब्राहिम मंसूरी कोटालपोखर, अशफाक शेख, रजीबुल शेख, आबु सलाम, कालू शेख, अकमल शेख सभी पाकुड़ के निवासी है.
इन नाबालिगों के परिजनों को बुला कर बाल कल्याण समिति के माध्यम से सौंप दिया गया है. मौके पर दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे.