पतंगबाजी में रिंकू पोद्दार प्रथम
साहिबगंज : शहर के रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट के मैदान में शुक्रवार को न्यू झारखंड युवा क्लब की ओर से मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का आयोजन किया गया. सेवानिवृत शिक्षक मुरलीधर ठाकुर एवं एलसीसी के प्राचार्य उत्तम कुमार ने प्रतियोगिता की शुरुआत दर्जनों बच्चों के साथ पतंग उड़ाकर की. वहीं समाजसेवी विनोद कुमार यादव ने दर्जनों […]
साहिबगंज : शहर के रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट के मैदान में शुक्रवार को न्यू झारखंड युवा क्लब की ओर से मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का आयोजन किया गया. सेवानिवृत शिक्षक मुरलीधर ठाकुर एवं एलसीसी के प्राचार्य उत्तम कुमार ने प्रतियोगिता की शुरुआत दर्जनों बच्चों के साथ पतंग उड़ाकर की.
वहीं समाजसेवी विनोद कुमार यादव ने दर्जनों बच्चों के बीच पतंग का वितरण किया. इस अवसर पर सुमन केशरी, एनआरपी शिक्षक निशांत, संजीव दिवान, मनीष कुमार, गोपाल चौखानी, संजीव दिवान आदि उपस्थित थे. पंतगबाजी में रिंकू पोद्दार को पहला स्थान मिला. वहीं दूसरे स्थान पर शंभु कुमार, तीसरे स्थान पर मनीष कुमार सिन्हा रहे.