ऑपरेशन स्माइल : तीन बच्चों को किया बरामद
साहिबगंज : बे के सभी जिलों में चल रहे ऑपरेशन स्माइल दाे अभियान के तहत शनिवार को दोपहर 12 बजे साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में गठित टीम के पदाधिकारी ने दो बच्चों को बरामद किया है. टीम ने दोनों बच्चों को नगर थाना ले जाकर रखा है. इस बाबत सदर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने बताया […]
साहिबगंज : बे के सभी जिलों में चल रहे ऑपरेशन स्माइल दाे अभियान के तहत शनिवार को दोपहर 12 बजे साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में गठित टीम के पदाधिकारी ने दो बच्चों को बरामद किया है. टीम ने दोनों बच्चों को नगर थाना ले जाकर रखा है. इस बाबत सदर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि साहिबगंज अनुमंडल में मैं, सदर इंस्पैक्टर अजीत कुमार बोरियो, बोरियो इंस्पेक्टर कपिलदेव केशरी टीम में हैं. यह अभियान पांच जनवरी से पांच फरवरी तक चलेगा.
जिसमें फैक्ट्री, होटल, ढाबा, निजी संस्थान, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर रहने वाले बच्चों को बरामद कर उसे उनके परिजनों को सौंपना है. परिजन नहीं रहने की स्थिति में उक्त बच्चे को सीडब्ल्यूसी को सौंपना है. टीम ने जयकांत पासवान उम्र 8 वर्ष, गणेश कुमार साह उम्र 16 वर्ष, पुज्जू तांती उम्र 12 वर्ष को बरामद किया. मौके पर सदर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, इंस्पेक्टर अजीत कुमार, कपिलदेव केशरी, नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, सअनि रामचंद्र राम उपस्थित थे.