एइएन कार्यालय को घेरा

साहिबगंज : ईआरएमसी व ईआरएमयू संघ शाखा संख्या एक व दो के अध्यक्ष सज्जाद हुसैन, सचिव रंजीत पासवान, सचिव चिरंजीत चटर्जी के नेतृत्व में स्टेशन प्रांगण से बुधवार को जुलूस निकला गया, जो रेलवे नॉर्थ कॉलोनी के प्रमुख मार्ग होते हुए एईएन कार्यालय का घेराव किया. एईएन के नहीं रहने पर एएमई को नया पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 8:02 AM
साहिबगंज : ईआरएमसी व ईआरएमयू संघ शाखा संख्या एक व दो के अध्यक्ष सज्जाद हुसैन, सचिव रंजीत पासवान, सचिव चिरंजीत चटर्जी के नेतृत्व में स्टेशन प्रांगण से बुधवार को जुलूस निकला गया, जो रेलवे नॉर्थ कॉलोनी के प्रमुख मार्ग होते हुए एईएन कार्यालय का घेराव किया.
एईएन के नहीं रहने पर एएमई को नया पेंशन नीति लागू करने, विवेकदेव राय की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, रेलवे में एफडीआई लागू नहीं करने, महिला कर्मचारियों को तकनीकी विभाग में बेसिक कार्य में जोड़ने, सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर स्थानांतरण ना करके नयी बहाली करने, सातवां सीपीसी रेलवे कर्मचारी को लाभ पहुंचाने की मांग की है. एएमई के माध्यम से डीआरएम को पत्र लिखा गया है. मौके पर ईश्वर यादव, सहित दर्जनों महिला व पुरुष कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version