निकाला विरोध मार्च

साहिबगंज : हैदराबाद के केंद्रीय विश्वविद्यालय पीएचडी के छात्र रोहित वेमुंडा की हत्या के विरोध में शुक्रवार को साहिबगंज में देखने को मिला. यहां साहिबगंज महाविद्यालय के डॉ अांबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्र व अनुसूचित जाति उत्थान समिति साहिबगंज के सदस्यों ने पूर्वी फाटक स्थित भगत सिंह चौक से विरोध जुलूस निकाला. जुलूस पोखरिया, टाउन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 8:21 AM
साहिबगंज : हैदराबाद के केंद्रीय विश्वविद्यालय पीएचडी के छात्र रोहित वेमुंडा की हत्या के विरोध में शुक्रवार को साहिबगंज में देखने को मिला. यहां साहिबगंज महाविद्यालय के डॉ अांबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्र व अनुसूचित जाति उत्थान समिति साहिबगंज के सदस्यों ने पूर्वी फाटक स्थित भगत सिंह चौक से विरोध जुलूस निकाला.
जुलूस पोखरिया, टाउन हॉल, टमटम स्टैंड, कॉलेज रोड, ग्रीन होटल चौक होते हुए स्टेशन चौक पहुंचा. यहां जुलूस धरना कार्यक्रम में तब्दील हो गया. धरना कार्यक्रम में आदिवासी नेताओं ने घटना की निंदा की. साथ ही भारत सरकार से केंद्रीय मंत्री बडारू दत्तात्र तथा वीसी अत्या राव को बरखास्त करने की मांग की. रोहित हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की भी मांग की. इसके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन डीसी को सौंपा.
इस अवसर पर जिला सचिव दारा पासवान, उपाध्यक्ष दिनेश पासवान, गुड्डू दास, विपिन रजक, संतोष पासवान, भीम रजक, रंजीत पासवान, बटेश्वर पासवान, संजय रजक, आशिष सरकार, अवधेश रविदास, अमित पासवान, योगेंद्र चौधरी, अनुपलाल हरि, योगी पासवान, गौतम राय, योगेंद्र पासवान आदि थे.

Next Article

Exit mobile version