चाइल्ड लाइन के लिए 1098 डायल करें

साहिबगंज : आरक्षी अधीक्षक सुनील भाष्कर ने शनिवार को चाइल्ड लाइन के साथ बैठक में कहा है कि गुमशुदा बच्चों की सूचना देने के लिए पुलिस विभाग में नयी व्यवस्था शुरू की गयी है. इस व्यवस्था के तहत एक नंबर 1098 जारी किया गया है जिसे डायल कर लोग गुमशुदा बच्चे, शोषित बच्चे, घर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 5:00 AM

साहिबगंज : आरक्षी अधीक्षक सुनील भाष्कर ने शनिवार को चाइल्ड लाइन के साथ बैठक में कहा है कि गुमशुदा बच्चों की सूचना देने के लिए पुलिस विभाग में नयी व्यवस्था शुरू की गयी है. इस व्यवस्था के तहत एक नंबर 1098 जारी किया गया है जिसे डायल कर लोग गुमशुदा बच्चे, शोषित बच्चे, घर से भागे हुये बच्चे, जिन्हें इलाज की जरूरत हैं, ऐसे सभी बच्चे जिन्हें देखभाल व सुरक्षा की जरूरत हैं उसकी सूचना पुलिस को दे सकते हैं. एसपी ने कहा कहा :

अभी तक जिले में 45 बच्चे बरामद हुए हैं. 35 साहिबगंज व 10 अन्य जिले के हैं. जिन्हें सीडब्ल्यूसी के माध्यम से परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. कहा सीडब्ल्यूसी को और अधिक ताकतवर बनना होगा. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनोद जायसवाल, जिला कार्यपालक पदाधिकारी भागीरथ महतो, सदर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, राजमहल डीएसपी अनुदीप सिंह, अजीत कुमार, कॉर्डिनेटर चाइल्ड लाइन रूबी कुमार, बबीता कुमारी, प्रधान हेंब्रम, सुरेश प्रसाद, महेंद्र कुमार सिंह, दिनेश शर्मा, किशन मंडल, अरविंद कुमार, पूनम कुमारी, नरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, दिलीप कुमार, रंजीत कुमार, बीके जायसवाल, सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version