16 राज्यों के िशल्पकार लगाएंगे मेले में प्रदर्शनी
16 राज्यों के शिल्पकार 62 स्टॉलों पर लगायेंगे प्रदर्शनी साहिबगंज : शिल्प उत्सव मेला के आयोजन से देश में बनने वाले कुटीर उद्योग के उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा. यह बातें नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश गोंड ने रविवार को टॉउन हॉल में मेला के उदघाटन के अवसर पर कही. मौके पर श्री गोंड ने कहा कि […]
16 राज्यों के शिल्पकार 62 स्टॉलों पर लगायेंगे प्रदर्शनी
साहिबगंज : शिल्प उत्सव मेला के आयोजन से देश में बनने वाले कुटीर उद्योग के उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा. यह बातें नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश गोंड ने रविवार को टॉउन हॉल में मेला के उदघाटन के अवसर पर कही. मौके पर श्री गोंड ने कहा कि आज पूरे देश में कुटीर उद्योगों के सामने एक अच्छे बाजार की कमी है. वहीं मेले के संयोजक सुधीर शर्मा ने बताया कि 2 फरवरी तक शिल्प उत्सव मेला रहेंगे. जिसमें भारत के अगभग 16 राज्यों के शिल्पकार बिक्री के लिए अपनी कला की प्रदर्शनी लगायेंगे.
मेले में लगभग 62 स्टॉल लगाये गये हैं. जिसमें सहारपुर का फर्जीचर, भदोई का कालीन, लखनउ का टेराकोटा, कांकरी बंगाज का जुट बैग, हरियाणा का चादर एवं पर्दा, जयपुर की जूती, दिल्ली की आर्टिफिशियल ज्वेलरी, राजस्थान के स्कर्ट, पुस्तकालय, विशाल संग्रह स्वादिष्ट व्यंजन बच्चाें के लिये मिकी माउंस, झूला इत्यादि का मेला लगाया गया हैं. मौके पर नप अध्यक्ष राजेश गोंड, यूके बैंक मैनेजर अभिषेक मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे.