इन्हें मिलेगा सम्मान
साहिबगंज : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाले 16 खिलाड़ियों, तीन कला के विद्यार्थी, राष्ट्रीय स्तर पर एनएसएस व भाषण में देश में नाम रौशन करने वाली कल्याणी कुमारी को सम्मानित किया जायेगा. इनमें संतोष मंडल, आशीष कुमार, रीना पावरिया, अमीषा बास्की, खिलाड़ी सुनील यादव ट्राइथलन, चांदनी […]
साहिबगंज : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाले 16 खिलाड़ियों, तीन कला के विद्यार्थी, राष्ट्रीय स्तर पर एनएसएस व भाषण में देश में नाम रौशन करने वाली कल्याणी कुमारी को सम्मानित किया जायेगा.
इनमें संतोष मंडल, आशीष कुमार, रीना पावरिया, अमीषा बास्की, खिलाड़ी सुनील यादव ट्राइथलन, चांदनी कुमारी, बसंती कुमारी उंची कूद, ललिता कुमारी, बबीता कुमार शॉटपुट, रूबी कुमारी जेवलिन, जॉन सोरेन 1500, दिपूदाउद मुर्मू, नरेश मुर्मू, सुनीलाल मुर्मू फुटबॉल, सुशांत सुमन, सौरभ चौरसिया बॉलीबॉल, विशाल हेंब्रम लंबी कूद, पूनम कुमारी, रूबी कुमारी, रूपा कुमारी कुश्ती में सम्मानित होंगी.