स्टेशन से उड़ायी मोटरसाइकिल

बरहरवा : पाकुड़-बरहरवा रेलखंड के बीच गुमानी रेलवे स्टेशन के पूर्व टिकट काउंटर के समीप से 25 जनवरी की संध्या 7 बजे अज्ञात चोरों द्वारा एक मोटरसाइकिल चोरी कर ली गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक जमालपुर के मो0 इस्लाम अपना पैशन प्रो मोटर जेएच18सी2383 को टिकट काउंटर के समीप खड़ा कर वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 2:56 AM
बरहरवा : पाकुड़-बरहरवा रेलखंड के बीच गुमानी रेलवे स्टेशन के पूर्व टिकट काउंटर के समीप से 25 जनवरी की संध्या 7 बजे अज्ञात चोरों द्वारा एक मोटरसाइकिल चोरी कर ली गयी है.
मिली जानकारी के मुताबिक जमालपुर के मो0 इस्लाम अपना पैशन प्रो मोटर जेएच18सी2383 को टिकट काउंटर के समीप खड़ा कर वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने वाले मेहमान को रिसिव करने के लिये प्लेटफॉर्म पर गये थे.जब कुछ देर बाद मो0 इस्लाम वापस लौटे तो देखा कि उनका बाइक वहां से गायब है.मामले की सूचना बरहरवा जीआरपी थाना व कोटालपोखर थाना पुलिस को दी.पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन किया.
पहले तो जीआरपी द्वारा पीओ उनके क्षेत्र में नहीं पड़ने को लेकर टाल-मटोल किया जाने लगा.जिसके बाद एसआरपी धनबाद को शिकायत किया गया.एसआरपी के पहल पर बरहरवा जीआरपी थाना में कांड संख्या 01/16 के तहत अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version