साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के कुलीपाड़ा मुहल्ले निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी मो बदरुद्दीन अंसारी का जीवनभर की कमाई का पांच लाख रुपये गायब हो गये. इस संबंध में थाने में मामला भी दर्ज हो गया है. नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार को पीड़ित बदरुद्दीन ने बताया कि गुरुवार की सुबह 11 बजे वे अपने साथ तीन लाख रुपये लेकर इलाहाबाद बैंक गये, वहां से एक लाख रुपये की निकासी कर फिर यूको बैंक गये. वहां से भी एक लाख रुपये निकाले. इसके बाद कुल पांच लाख रुपये लेकर बड़ा पोस्ट ऑफिस गये.
मिठाई दुकान में नहीं था कोई ग्राहक : फिक्सड करने की बात पोस्टमास्टर से की गयी, पर वहां काम नहीं हुआ. शेष 15 पर
सेवानिवृत्त रेलकर्मी…
ऑफिस में काम नहीं होने के बाद वे एलसी रोड स्थित काबली महाराज की मिठाई दुकान गये. दोपहर करीब 1:30 बजे दुकान में कोई ग्राहक नहीं था, केवल दुकान मालिक व उसका स्टॉफ था. मिठाई खरीदने लगे, इस बीच मो अंसारी को एक मिठाई टेस्ट करने को दिया गया. मिठाई खाकर जब वह हाथ धोने गया, इसी बीच उनका लाल रंग का झोला, जिसमें पांच लाख रुपये, बैंक का पासबुक व अन्य कागजात थे गायब हो गया.
स्टॉफ पर झोला गायब करने का है शक
उन्होंने कहा कि उसे लगता है कि दुकान मालिक अपने स्टॉफ के सहयोग से मेरा उक्त झोला गायब करवा दिये हैं. उसे शक है कि काला रंग का एक स्टॉफ मेरे आगे-पीछे कर रहा था. इधर नगर थाना में आवेदन मिलने के बाद थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में इलाहाबाद बैंक व यूको बैंक उक्त वृद्ध रेल कर्मी को लेकर गये. जहां बैंक मैनेजर ने पैसा निकालने की बात कही. पुलिस ने उक्त दुकानदार व कर्मी से भी बातचीत की है. उक्त कर्मी ने कोई भी थैला नहीं छूटने की बात कही. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि पुलिस आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही हैं. वरीय पदाधिकारी को सूचना दे दी गयी है.