साहिबगंज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को साहिबगंज कोर्ट परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश पांडे व स्थायी लोक अदालत का चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने लोक अदालत का शुभारंभ किया. इसमें कुल 6 बैंच का गठन किया गया था. अलग अलग बैंचों में कुल 94 मामले का निबटारा किया गया. वहीं कुल 1,73,300 रुपये की वसूली की गयी.
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम आरबी सिंह, एसडीजेएम अजय श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार अभाष वर्मा, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, सीएस डॉ बी मरांडी, जिला कल्याण पदाधिकारी अमित प्रकाश, संघ के अध्यक्ष प्रेमतिवारी, सचिव विजय कर्ण, संयुक्त सचिव गौतम सिंह, देवेंद्र सिंह, लालबाबू यादव, शिवशंकर दुबे, रंजन सिंह, निरजरामेश्वरम, रमेश श्रीवास्तव, अरविंद गोयल, बालमुकुंद पंडित, मुरलीधर साह आदि थे. वहीं राजमहल अनुमंडल न्यायालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. एसडीजेएम योगेंद्र नाथ वर्मा, जीएम पीके ने 20 केस का निष्पादन किया.
नालसा स्कीम के तहत ट्रेनिंग
आम जनों तक कानूनी जानकारी एवं सुविधा प्रदान के लिए 7 नालसा स्कीम के तहत, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को लोक अदालत कक्ष में टीम लीडर एवं सदस्यों को ट्रेनिंग दिया गया.