उपयोगी व लाभकारी योजनाएं ही चुने

बरहेट : ग्रामीण क्षेत्रों का विकास गांव में चलनेवाली उपयोगी और लाभकारी योजनाओं से ही संभव है. ऐसी योजनाओं का चयन ग्रामीण ही कर सकते हैं. यह बातें बरहेट विधायक सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने प्रखंड के तलबड़िया पंचायत भवन में आयोजित योजना बनाओ अभियान के आम सभा में कही. कहा भौगोलिक व स्थलीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 5:24 AM

बरहेट : ग्रामीण क्षेत्रों का विकास गांव में चलनेवाली उपयोगी और लाभकारी योजनाओं से ही संभव है. ऐसी योजनाओं का चयन ग्रामीण ही कर सकते हैं. यह बातें बरहेट विधायक सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने प्रखंड के तलबड़िया पंचायत भवन में आयोजित योजना बनाओ अभियान के आम सभा में कही. कहा भौगोलिक व स्थलीय जानकारी संबंधित गांव के लोगों से अधिक दूसरे को नहीं हो सकता. इसके लिये ग्रामीण स्वयं योजना का चयन करें.

इस अवसर पर सांसद विजय हांसदा, जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू, प्रमुख शीला टुडू, बोरियो जिप सदस्य वरण किस्कू, तलबड़िया की मुखिया प्यारी हांसदा, बीडीओ राजीव कुमार, बीपीओ अरविंद सोरेन, झामुमो के राजाराम मरांडी, मुजी रहमान, लालू भगत, प्रो नजरूल इस्लाम, मजितुल्ला अंसारी, सुरेंद्र साह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version