”पर्यावरण एक वैश्विक समस्या” पर सेमिनार में प्राचार्य ने कहा

पतना : बीएसके कॉलेज, बरहरवा में सोमवार को जंतु विज्ञान विभाग की ओर से ‘पर्यावरण एक वैश्विक समस्या’ पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ रघुनंदन राम ने की. उन्होंने बताया कि पृथ्वी में जैसे-जैसे प्रौद्योगिकी का विकास हो रहा है. मानव जीवन के लिए सुख सुविधा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 5:57 AM

पतना : बीएसके कॉलेज, बरहरवा में सोमवार को जंतु विज्ञान विभाग की ओर से ‘पर्यावरण एक वैश्विक समस्या’ पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ रघुनंदन राम ने की. उन्होंने बताया कि पृथ्वी में जैसे-जैसे प्रौद्योगिकी का विकास हो रहा है. मानव जीवन के लिए सुख सुविधा के नये-नये साधन उपलब्ध हो रहे हैं. वहीं प्रदूषण एक बड़ी समस्या बनते जा रहा है. हम अपने ही दुश्मन खड़ा कर रहे हैं.

अत्यधिक कार्बन का जमाव, वनों की अंधाधुंध कटाई, खुले माइनिंग, क्रशर उद्योग, कल-कारखाने, प्लास्टिक एवं अधिकाधिक रसायनों का प्रयोग आदि के कारण पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है. साथ ही हमारे शरीर में विभिन्न तरह की बीमरियां हो रही है. जिस कारण मौसम में परिवर्तन हो रहा है. हमें पर्यावरण को संतुलित करने के लिए अधिक-से-अधिक संख्या में वृक्षारोपण करना, अंधाधुंध उत्खनन को रोकना, कल-कारखानों पर अंकुश लगाना होगा. उनके अलावा जंतु विज्ञान के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने भी पर्यावरण संतुलन को लेकर अपने-अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version