बरहेट/बरहरवा : थाना पुलिस ने सोमवार रात्रि छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से लगभग 32 क्विंटल कोयला समेत एक ट्रैक्टर जब्त किया है. अवैध कोयला ढुलाई के इस मामले में कुसमा गांव के शशिकांत पंडित को गिरफ्तार किया है.जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी के नेतृत्व में बरहेट पुलिस ने रात्रि में छापेमारी कर थाना क्षेत्र के राजापानी में कायेला लदा एक ट्रैक्टर के साथ कुसमा गांव के शशिकांत पंडित को पकड़ा.
जिसमे थाना कांड संख्या 15/16 तथा थाना क्षेत्र के लवरी गांव में प्रेमलाल मंडल के घर के पीछे रखे खेत से पुलिस ने लगभग 12 क्विंटल कोयला बरामद किया.जिसमें कांड संख्या 16/16 दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.