profilePicture

12 क्विंटल कोयला जब्त,एक गिरफ्तार

बरहेट/बरहरवा : थाना पुलिस ने सोमवार रात्रि छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से लगभग 32 क्विंटल कोयला समेत एक ट्रैक्टर जब्त किया है. अवैध कोयला ढुलाई के इस मामले में कुसमा गांव के शशिकांत पंडित को गिरफ्तार किया है.जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी के नेतृत्व में बरहेट पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 4:53 AM

बरहेट/बरहरवा : थाना पुलिस ने सोमवार रात्रि छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से लगभग 32 क्विंटल कोयला समेत एक ट्रैक्टर जब्त किया है. अवैध कोयला ढुलाई के इस मामले में कुसमा गांव के शशिकांत पंडित को गिरफ्तार किया है.जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी के नेतृत्व में बरहेट पुलिस ने रात्रि में छापेमारी कर थाना क्षेत्र के राजापानी में कायेला लदा एक ट्रैक्टर के साथ कुसमा गांव के शशिकांत पंडित को पकड़ा.

जिसमे थाना कांड संख्या 15/16 तथा थाना क्षेत्र के लवरी गांव में प्रेमलाल मंडल के घर के पीछे रखे खेत से पुलिस ने लगभग 12 क्विंटल कोयला बरामद किया.जिसमें कांड संख्या 16/16 दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बरहरवा आरपीएफ ने जब्त किया कोयला :बरहरवा आरपीएफ ने तीन पुलिया के समीप गश्ती के दौरान मालगाड़ी से कोयला उतारने के दौरान एक महिला को डेढ़ क्विंटल कोयला के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार मालदा रेल मंडल के बरहरवा रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पूर्व अप होम सिग्नल के समीप कोयला से लदा मालगाड़ी ट्रेन खड़ी थी. इसी दौरान आस-पास के ग्रामीणों ने उक्त ट्रेन में चढ़कर कोयला उतार रहा था. इसी दौरान आरपीएफ के जवान गश्ती के दौरान एक महिला को कोयला उतारते रंगे हाथ पकड़ा गया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि 3(ए)आरपी(यूपी) एक्ट के तहत कांड संख्या 01/16 दर्ज कर जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version