छापेमारी में एक ट्रक जब्त, दो से जुर्माना वसूल कर छोड़ा
कोटालपोखर : थाना क्षेत्र के हिरणपुर-कोटालपोखर मुख्य पथ अंतर्गत चौरा मोड़ व सोनकड़ के बीच एसडीओ चिंट दोरांय बुरू व डीटीओ संदीप दुबे ने अभियान चलाकर ओवरलोडेड तीन ट्रक को पकड़ा. मौके पर दो ट्रकों से जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया. जबकि तीसरा ट्रक डब्ल्यूबी 73 बी 0832 को जब्त कर कोटालपोखर थाना के सुपुर्द […]
कोटालपोखर : थाना क्षेत्र के हिरणपुर-कोटालपोखर मुख्य पथ अंतर्गत चौरा मोड़ व सोनकड़ के बीच एसडीओ चिंट दोरांय बुरू व डीटीओ संदीप दुबे ने अभियान चलाकर ओवरलोडेड तीन ट्रक को पकड़ा. मौके पर दो ट्रकों से जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया. जबकि तीसरा ट्रक डब्ल्यूबी 73 बी 0832 को जब्त कर कोटालपोखर थाना के सुपुर्द कर दिया है.
एसडीओ ने बताया कि बिना माइनिंग चलान व ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध समय-समय पर अभियान चलता रहेगा. इधर छापेमारी से ट्रक मालिक व चालकों में हड़कंप है.