नाबालिग के अपहरण के आरोपित को जेल
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलासगाछी में गुरुवार की देर रात्रि राधानगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर थाना कांड संख्या 14/16 के आरोपित फरीद शेख को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार बीते 12 जनवरी को एक नाबालिग के अपहरण को लेकर उत्तर पलासगाछी निवासी ऐबु शेख व उनके पिता फरीद शेख […]
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलासगाछी में गुरुवार की देर रात्रि राधानगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर थाना कांड संख्या 14/16 के आरोपित फरीद शेख को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार बीते 12 जनवरी को एक नाबालिग के अपहरण को लेकर उत्तर पलासगाछी निवासी ऐबु शेख व उनके पिता फरीद शेख के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया था.
बीते आठ जनवरी को ऐबु शेख के परिजनों ने अपहृत लड़की को राधानगर थाना पुलिस को सौंप दिया था. जिसके बाद थाना पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया. बीते 11 जनवरी की रात्रि उक्त लड़की अपने घर से बिना बताये भाग निकली. घटना के बाद लड़की के परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी.
जिसके बाद पुलिस ने फरीद शेख को गिरफ्तार कर लिया. इधर लड़की को बरामद कर थाना लाया तथा मेडिकल जांच हेतु साहिबगंज भेज दिया गया.