राशन मांगने गये लाभुक की डीलर ने की पिटाई
पांकी : पलामू िजले के पांकी िस्थत केकरगढ़ पंचायत के मतनाग गांव में राशन मांगने गये लाभुक की राशन डीलर ने पिटाई कर की और राशन कार्ड फाड़ दिया. लाभुक के बयान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोप है कि लाभुक नंदकिशोर यादव को अक्तूबर माह से अनाज नहीं मिला है. गुरुवार को […]
पांकी : पलामू िजले के पांकी िस्थत केकरगढ़ पंचायत के मतनाग गांव में राशन मांगने गये लाभुक की राशन डीलर ने पिटाई कर की और राशन कार्ड फाड़ दिया. लाभुक के बयान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
आरोप है कि लाभुक नंदकिशोर यादव को अक्तूबर माह से अनाज नहीं मिला है. गुरुवार को जब वह राशन लेने डीलर शंकर प्रसाद गुप्ता की दुकान गया, तो डीलर ने अनाज देने से मना कर दिया. नंदकिशोर ने जब प्रतिवाद किया, तो डीलर ने तराजू के पास रखे बटखारा फेंक कर नंदकिशोर की पिटाई शुरू कर दी और राशन कार्ड भी फाड़ दिया. इसकी शिकायत लाभुक नंदकिशोर यादव ने पुलिस से की है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार भगत ने कहा कि लाभुक की शिकायत मिली है, इसके आधार पर जांच का करायी जा रही है. आरोप सही पाया गया, तो डीलर के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.