असमाजिक तत्वों ने किया बजरंगबली की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त
साहिबगंज नगर : शहर के गुल्ली भट्ठा पांचमोड पर स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा को शनिवार सुबह असमाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना के संबंध में नवल तांती ने बताया कि सुबह चार बजे मंदिर का दरवाजा खोल कर हम अपनी दुकान चले गये. बाद में पता चला कि बजरंगबली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर […]
साहिबगंज नगर : शहर के गुल्ली भट्ठा पांचमोड पर स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा को शनिवार सुबह असमाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना के संबंध में नवल तांती ने बताया कि सुबह चार बजे मंदिर का दरवाजा खोल कर हम अपनी दुकान चले गये. बाद में पता चला कि बजरंगबली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी. इधर, थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि उन्हें प्रतिमा क्षतिग्रस्त मामले में कोई सूचना नहीं मिली है. सूचना मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
सभी प्रखंडों में चावल दिवस पर निरीक्षण कल
साहिबगंज. जिले के सभी प्रखंडो में 15 फरवरी को चावल दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के दर्जनों पदाधिकारी नौ प्रखंडों में घूम-घूम कर जन वितरण प्रणाली के तहत चल रहे दुकानदार की जांच करेंगे. यह जानकारी डीएसओ संदीप दुबे ने दी.
योजना बनाओ अभियान की समीक्षा कल
साहिबगंज. विकास भवन के सभागार में योजना बनाओ अभियान की समीक्षा बैठक सोमवार को बुलायी गयी है. जिसमे सभी प्रखंड के बीपीओ के साथ जिला समन्वयक योजना बनाओ के प्रभारी मानस मंडल बैठक को संबोधित करेंगे.