फिर लौटेगी साहिबगंज में रेलवे की रौनक
साहिबगंज : एक बार फिर साहिबगंज रेल के मायने में समृद्ध होने वाला है. यहां स्टेशन से महज 50 मीटर दूर डीएमयू शेड बन रहा है जो आने वाले समय में साहिबगंज में रेलवे की तसवीर बदल देगा. एक समय था जब यहां लोको शेड हुआ करता था. उस समय भी यहां डीएमयू और इएमयू […]
साहिबगंज : एक बार फिर साहिबगंज रेल के मायने में समृद्ध होने वाला है. यहां स्टेशन से महज 50 मीटर दूर डीएमयू शेड बन रहा है जो आने वाले समय में साहिबगंज में रेलवे की तसवीर बदल देगा. एक समय था जब यहां लोको शेड हुआ करता था. उस समय भी यहां डीएमयू और इएमयू की साफ सफाई व मरम्मत की जाती थी. इससे साहिबगंज में आर्थिक क्रांति भी आयी थी. रेल सूत्रों की मानें तो झरना कॉलोनी स्थित वाटर फिल्टर टैंक के पीछे मैदान में लगभग 10 करोड़ की लागत से डीएमयू शेड बन रहा है. इसमें फिलहाल एक साथ तीन गाड़ियों की रैक की साफ सफाई और मरम्मत की जा सकेगी.
खबर तो यह भी है कि इस शेड को जमालपुर ले जाने की बात थी लेकिन रेलवे बोर्ड में पदस्थापित एक गॉर्ड फादर के प्रयास से इसे साहिबगंज लाया जा सका है. यहां 1100 गुणा 150 मीटर की चहारदीवारी, मिट्टी कटाई व भराई, समतलीकरण का कार्य शुरू हो गया है. रेलवे के तकनीकी अधिकारी की मानें तो साहिबगंज में हेवी रिपेयरिंग वासिंग पीट बनेंगा जबकि तीन कैटवाक बनेंगे. वर्तमान में एक हेवी रिपेयरिंग वाशिंग पीट व एक कैट पीट का निर्माण कार्य शुरू है. इसके अलावे तीन 25-25 मीटर का छोटा निरीक्षण शेड पीट का भी निर्माण होगा.