प्रखंडों में पीडीएस दुकानों में की गयी जांच
साहिबगंज : शहर के कुलीपाड़ा , टमटम स्टैंड, पोखरिया सहित कई मुहल्लों में जन वितरण दुकान का निरीक्षण चावल दिवस के अवसर पर सोमवार को एसी निरंजन कुमार ने किया. कई उपभोक्ताओं ने कम अनाज तथा पिछले माह का ही देने की शिकायत की. जिन्हें जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गयी. वहीं दूसरी […]
साहिबगंज : शहर के कुलीपाड़ा , टमटम स्टैंड, पोखरिया सहित कई मुहल्लों में जन वितरण दुकान का निरीक्षण चावल दिवस के अवसर पर सोमवार को एसी निरंजन कुमार ने किया. कई उपभोक्ताओं ने कम अनाज तथा पिछले माह का ही देने की शिकायत की. जिन्हें जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गयी. वहीं दूसरी ओर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि हाजीपुर, क्षेत्र, डीएसओ संदीप दूबे तालझारी प्रखंड सहित कई प्रखंडों में डीसी के निर्देश पर नियुक्त पदाधिकारी ने जांच की. जिससे कम अनाज देने वाले पीडीएस दुकानदारों में हड़कंप व्याप्त है.