सदर अस्पताल में लगी सीवी नेट मशीन
साहिबगंज जिला सदर अस्पताल मे लगा सीवी नेट मशीन राज्य के इदस व संथाल परगना के तीन जिलो मे लगा आधुनिक सीवी नेट मशीन साहिबगंज : जिले के लिये खुशखबरी है कि जिला सदर अस्पताल के डॉट्स सेंटर में टीबी का आधुनिक जांच के लिए सीबी नेट मशीन लगायी गयी है. मंगलवार को सीबी नेट […]
साहिबगंज जिला सदर अस्पताल मे लगा सीवी नेट मशीन
राज्य के इदस व संथाल परगना के तीन जिलो मे लगा आधुनिक सीवी नेट मशीन
साहिबगंज : जिले के लिये खुशखबरी है कि जिला सदर अस्पताल के डॉट्स सेंटर में टीबी का आधुनिक जांच के लिए सीबी नेट मशीन लगायी गयी है. मंगलवार को सीबी नेट सर्विस इंजीनियरिंग गुडगांव के टैक्निशियन के द्वारा मशीन को सेट किया गया. मौके पर उपस्थित जिला यक्षमा निवारण पदाधिकारी डॉ पीपी पांडे ने बताया कि पहले हमलोगो को मरीजो का बलगम को जांच के लिये रांची भेजना पड़ता था.
लेकिन यहां मशीन के स्थापित हो जाने से अब मात्र दो घंटे मे चार लोगों की बलगम की जांच की जायेगी. झारखंड के दस जिलों में एवं संथाल परगना के देवघर, दुमका, साहिबगंज मे यह मशीन डब्ल्यूएलओ व भारत सरकार के द्वारा लगायी गयी है. इस मशीन की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है. मौके पर पीपी पांडे, सिचन पांडे, सोमनाथ, फारूख अनवर, प्रवीण, सच्चिदानंद पांडे उपस्थित थे.