आश्वासन . एसडीओ ने दिलाया भरोसा, 25 घंटे बाद हटाया जाम

जल्द मिलेगा माइनिंग चालान महेशपुर : माइनिंग चालान की मांग को लेकर मंगलवार से जाम पर अड़े ट्रैक्टर मालिकों व मजूदरों का एसडीओ शशिरंजन प्रसाद ने बुधवार को भरोसा दिलाया है कि पांच दिन के अंदर माइनिंग चालान उपलब्ध करा दिया जायेगा. बालूघाट बंदोवस्ती की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. प्रयास रहे कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 4:21 AM

जल्द मिलेगा माइनिंग चालान

महेशपुर : माइनिंग चालान की मांग को लेकर मंगलवार से जाम पर अड़े ट्रैक्टर मालिकों व मजूदरों का एसडीओ शशिरंजन प्रसाद ने बुधवार को भरोसा दिलाया है कि पांच दिन के अंदर माइनिंग चालान उपलब्ध करा दिया जायेगा. बालूघाट बंदोवस्ती की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. प्रयास रहे कि बिना चालान के बालू वाहनों से कहीं ना ले जाया जाय. इस आश्वासन के बाद बुधवार सुबह ग्यारह बजे जाम भी हटा लिया गया.
इससे यातायात सुगम हो पाया. लेकिन 25 घंटे के इस जाम में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिन रात भाेजन, पानी व ठंड से निजात की व्यवस्था करने में लोग तिलमिलाते रहे. उधर जिन बालू लदे सात ट्रैक्टरों को जुर्माना लेकर छोड़ने की बात की जा रही थी उसपर बात नहीं बन पायी है. वहीं सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि उपायुक्त पाकुड़ द्वारा कल ही एग्रीमेंट कर दिया गया है. सारे कागजात को आज ही रजिस्ट्री कर रांची भेज दिया जायेगा.
मंगलवार को पाकुड़ में पकड़े गए सात ट्रैक्टरों पर दर्ज किये गये मामले के बाबत एसडीओ ने डीएसपी मुख्यालय पाकुड़ से मोबाइल पर जानकारी ली. एसडीओ तथा पुलिस निरीक्षक शिवशंकर तिवारी ने बताया कि मजदूरों के हित को ध्यान में रखते हुए पकड़े हुए ट्रैक्टरों से संबंधित मामले को प्रक्रिया के तहत जल्द से जल्द निबटाने का प्रयास किया जाएगा.
मौके पर सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा, पुलिस निरीक्षक शिवशंकर तिवारी, नरेंद्र पासवान, पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, बाबूपुर में अंचल अधिकारी अनुज बांडो, पुलिस निरीक्षक महेशपुर प्रभाग रामचंद्र राम, थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version